Showing posts with label शनिदेव. Show all posts
Showing posts with label शनिदेव. Show all posts

February 20, 2021

शनिदेव की पूजा का अहम महत्व

न्याय के देवता शनिदेव 
शनिदेव की पूजा का अहम महत्व
 शनिदेव की पूजा का महत्व बहुत ज्यादा होता है। शिवजी की पूजा के साथ-साथ इस दौरान लोग शनिदेव की भी आराधना करते हैं।
शनिदेव के बारे में कई लोगों को यह मिथक है कि ये मारक, अशुभ और दु:ख कारक हैं। जबकि ऐसा नहीं है। पूरी प्रकृति में संतुलन पैदा करने का काम शनिदेव का है। ये हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो शनिदेव का व्रत रखते हैं और विधि-विधान से इनकी पूजा भी करते हैं। श्रावण मास में शनिदेव की पूजा का महत्व बहुत ज्यादा होता है। शिवजी की पूजा के साथ-साथ इस दौरान लोग शनिदेव की भी आराधना करते हैं। कई लोगों को यह पता नहीं होगा कि श्रावण मास में शनिदेव की आराधना क्यों की जाती है। यहां हम आपको इसका पौराणिक कारण बता रहे हैं। हालांकि, हर किसी के लिए इसका महत्व अलग-अलग है।

श्रावण मास में क्या है शनिदेव की पूजा का महत्व:

मान्यता के अनुसार, अगर इस समय किसी के ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो वो उसका प्रभाव इस दौरान शिवजी की पूजा करने से खत्म हो जाता है। इस मास में शनि की पीड़ा से शिवजी मुक्ति दिलाते हैं। शिवजी का रुद्राभिषेक करा आप भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं। शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और शनिदेव के आराध्य भगवान शिव हैं। ऐसे में मान्यता तो यह भी है कि सावन मास के दौरान जो लोग शिव की पूजा अर्चना करते हैं उन पर शनिदेव कभी क्रोधित नहीं होते हैं। कहा जाता है कि अगर व्यक्ति के कर्म सही हैं और वो भोलेनाथ का भक्त है तो शनिदेव की कृपा हमेशा उसपर बनी रहती है।
साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव दूर करने के लिए आप श्रावण मास में शिवलिंग पर जल चढ़ाएं साथ ही शनिदेव के मंत्रों का भी उच्चारण करें जो इस प्रकार हैं। 
शनिदेव का मंत्र 
ऊं प्रां प्रीं स: शनिचश्चार नम: है। 
इस मंत्र का 108 बार जाप करें.

शनि आरती : 

जय जय श्री शनिदेव
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव....
श्याम अंग वक्र-दृ‍ष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव....
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव....
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव....
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी ।।

Featured Post

All the Prime Ministers of India with Information

All the Prime Ministers of India with  Information   The Prime Ministers of India with some basic information about them: 1.         Jawah...